बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू के नारे से महागठबंधन में उत्साह, नेता बोले- इस बार NDA होगी FINISH - नीतीश सरकार

इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी वर्ष की शुरुआत में आरजेडी और जेडीयू ने एक-दूसरे पर पोस्टरों के जरिए वार किया है. इन सबके बीच लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक नारा गढ़ा है.

rjd and ham
rjd and ham

By

Published : Jan 4, 2020, 3:24 PM IST

पटना:लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. इस बार उनका हमला किसी आरोप के जरिए नहीं बल्कि नारे के जरिए किया गया है. लालू यादव ने नया नारा दिया है, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'. इस नारे के सामने आने के बाद से भीषण ठंड के बीच बिहार की सियासत गरमा गई है.

'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'
बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी वर्ष की शुरुआत में आरजेडी और जेडीयू ने एक-दूसरे पर पोस्टरों के जरिए वार किया है. इन सबके बीच लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक नारा गढ़ा है. इस नारे में कहा गया है, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'.

लालू यादव का ट्वीट

'नारा एकदम सटीक'
आरजेडी नेता राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इस साल नीतीश सरकार का जाना तय है. लालू जी ने जो नारा दिया है, वह एकदम सटीक है. उन्होंने कहा कि इस साल बिहार से एनडीए फिनिश हो जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नीतीश सरकार की विदाई तय- HAM
वहीं, नारे के समर्थम में हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार से नीतीश कुमार और उनके सरकार की विदाई तय है. इसमें अब कहीं से कोई शक नहीं है. हम सब मिलकर इस सरकार की खामियों को उजागर करेंगे और जनता आने वाले चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details