पटना:लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. इस बार उनका हमला किसी आरोप के जरिए नहीं बल्कि नारे के जरिए किया गया है. लालू यादव ने नया नारा दिया है, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'. इस नारे के सामने आने के बाद से भीषण ठंड के बीच बिहार की सियासत गरमा गई है.
'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'
बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी वर्ष की शुरुआत में आरजेडी और जेडीयू ने एक-दूसरे पर पोस्टरों के जरिए वार किया है. इन सबके बीच लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक नारा गढ़ा है. इस नारे में कहा गया है, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'.