पटना: इन दिनों सोशल साइट पर विवेका पहलवान के समर्थकों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक ने सवाल उठाया है. समर्थक बंटू सिंह ने कहा है कि एक तरफ अनंत सिंह को हथियार रखने के मामले में जेल में बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ विवेका पहलवान के समर्थक खुलेआम दो-दो एके-47 हाथों में लहरा रहें हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
'AK-47 विवेका पहलवान के घर में मौजूद'
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह ने दावा किया है कि इस वीडियो में तीन लोग हैं, जिसमें से एक विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर भी है. ये तीनों खुलेआम एके-47 को लहरा रहे हैं. बंटू सिंह ने कहा है कि विधायक अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है. जबकि एके-47 विवेका पहलवान के घर में मौजूद है.