पटना:भाजपा के विधान पार्षद संजय पासवान के बयान को परिवहन मंत्री संतोष निराला ने नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार और पूरा भारत जानता है कि बिहार में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार कर कर रहे हैं. उन्होंने संजय पासवान के बयान को व्यक्तिगत बताते हुए कहा कि इससे बीजेपी-जदयू के गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
'संजय पासवान के बयान से बीजेपी-जदयू के गठबंधन पर नहीं पड़ेगा फर्क'
संतोष निराला ने बताया कि बीजेपी ने भी कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका नेतृत्व नीतीश कुमार हीं करेंगे. वे लोग संजय पासवान के इस बयान को नोटिस नहीं करने वाले हैं. इससे गठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
'बीजेपी ने नीतीश को हीं अपना नेता माना है'
संतोष निराला ने बताया कि बीजेपी ने भी कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका नेतृत्व नीतीश कुमार हीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कुछ ऐसे नेता हैं, जो संगठन से अलग होकर अपनी व्यक्तिगत इच्छा जाहिर करते हैं. संजय पासवान ने भी अपनी व्यक्तिगत इच्छा जाहिर की है. वे लोग उनके इस बयान को नोटिस नहीं करने वाले हैं. इससे गठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
संजय पासवान ने दिया था बयान
बता दें कि संजय पासवान ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं. नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए. पासवान ने कहा था कि नीतीश को डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.