बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले डॉ. संजय जायसवाल- SC के फैसले का बिहार BJP स्वागत करती है, मजबूत होगा सामाजिक सौहार्द

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि इस फैसले से देश में सामाजिक सौहार्द और मजबूत होगा. वहीं, उन्होंने सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम भाईचारे का माहौल बनाए रखने की अपील की.

डॉ. संजय जायसवाल

By

Published : Nov 9, 2019, 6:54 PM IST

बेतिया:बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने रामजन्म भूमि पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों ने धार्मिक मान्यताओं के आधार पर नहीं, बल्कि सबूतों के आधार पर जजमेंट दिया है. कोर्ट के फैसले से देश में सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा.

अयोध्या पर सबसे बड़े फैसले पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बिहार बीजेपी सम्मान और स्वागत करती है. इतने पुराने केस को जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने डिस्पोजल किया है, वह स्वागत योग्य है. सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों ने मान्यताओं के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर जजमेंट किया है. इस फैसले से देश में सामाजिक सौहार्द और मजबूत होगा. वहीं, उन्होंने सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम भाईचारे का माहौल बनाए रखने की अपील की.

डॉ. संजय जायसवाल

एक नजर कोर्ट के फैसले पर
माननीय सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट 1 हजार पन्नों की सुनवाई के बाद किया गया है. शनिवार 9 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने आधे घंटे में जजमेंट सुना दिया. विवादित जमीन को रामलला विराजमान के हवाले किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष को विवादित जगह से दूर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश जारी किया गया. ये आदेश कोर्ट ने अपने विशेषाधिकार से दिया है. कोर्ट ने मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. तीन महीने के अंदर केंद्र और राज्य को इस पर कार्रवाई करने का आदेश है. कोर्ट ने फैसला सुनाने से पहले ही साफ कर दिया था कि मामले में फैसला किसी धार्मिक भावनाओं से नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details