पटना:पटना विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी और जदयू छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद तेज प्रताप यादव ने धमकी दी थी. इसके बाद ही जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किन कारणों से सुरक्षा बढ़ाई गई है.
तेज प्रताप ने दी थी धमकी
जदयू कार्यालय के साथ-साथ राजद कार्यालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में 7 दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव होना है. उससे पहले जदयू और राजद छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो पुलिस को रौद्र रूप देखना पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि जेडीयू के नेताओं ने हमला किया है. वे लोग हार से डर गए हैं, इसलिए गुंडागिरी कर रहे हैं.