बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'जनता की गाढ़ी कमाई विपक्ष ने किया बर्बाद, सरकार सवालों के जवाब देने को तैयार'

विधानसभा शीतकालीन सत्र में हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता के सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है. लेकिन, जब विपक्ष सवाल ही नहीं पूछेगा तो सरकार क्या करेगी.

patna
मंत्री

By

Published : Nov 28, 2019, 4:42 PM IST

पटना: शीतकालीन सत्र में विधानसभा की कार्यवाही के 5वें दिन भी प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हुआ. इसके कारण जनता के सवाल नहीं उठ पाए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति सदन को संचालित करने में फेल नहीं हुई है, बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई से चलने वाला सदन विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सुचारू ढंग से नहीं चल सका.

नहीं हो पाया प्रश्नकाल
इस बार शीतकालीन सत्र में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पूरे सत्र में मात्र 2 सवाल का उत्तर हुआ. उन सवालों का भी उत्तर मंत्री ने हंगामे के दौरान ही दिया. इस दौरान सरकार ने 2 विधेयक पास करा लिया, अनुपूरक बजट भी पारित करा लिया, गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा हुई, लेकिन प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका.

बयान देते संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार

विपक्ष पर साधा निशाना
इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार थी. लेकिन, जब विपक्ष सवाल ही नहीं पूछेगा तो सरकार क्या करेगी. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सरकार पूरे सत्र के दौरान कहीं भी अपनी रणनीति में फेल नहीं हुई. विपक्षी सदस्यों ने हंगामा कर प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं होने दिया.

यह भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन : हंगामे के बीच चल रहा सदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details