पटना: शीतकालीन सत्र में विधानसभा की कार्यवाही के 5वें दिन भी प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हुआ. इसके कारण जनता के सवाल नहीं उठ पाए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति सदन को संचालित करने में फेल नहीं हुई है, बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई से चलने वाला सदन विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सुचारू ढंग से नहीं चल सका.
नहीं हो पाया प्रश्नकाल
इस बार शीतकालीन सत्र में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पूरे सत्र में मात्र 2 सवाल का उत्तर हुआ. उन सवालों का भी उत्तर मंत्री ने हंगामे के दौरान ही दिया. इस दौरान सरकार ने 2 विधेयक पास करा लिया, अनुपूरक बजट भी पारित करा लिया, गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा हुई, लेकिन प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका.