बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह' - RJD

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने जगदानंद सिंह का घेराव करते हुए कहा कि वे भले ही राजद के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन संगठनकर्ता के तौर पर उनकी बहुत अच्छी पहचान नहीं रही है. यही कारण है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता खुद को लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.

patna
प्रवक्ता

By

Published : Dec 5, 2019, 8:30 PM IST

पटना:जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आरजेडी में रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान से कई तरह के कयास लगने लगे हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने उनके बयान को लेकर कहा कि रघुवंश प्रसाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं और जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.

जगदानंद सिंह पर निशाना
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने जगदानंद सिंह का घेराव करते हुए कहा कि वे भले ही राजद के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से राजद में कई तरह की समस्याएं पैदा हुई है. इसका कारण यह है कि संगठनकर्ता के तौर पर उनकी बहुत अच्छी पहचान नहीं रही है. उनकी एकाधिकार की प्रवृति के कारण पार्टी में कई लोग उनसे असंतुष्ट हैं, जिनमें रघुवंश प्रसाद भी एक हैं.

बयान देते जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

'रघुवंश प्रसाद उपेक्षित महसूस कर रहे'
राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी में रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता खुद को लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. तेजस्वी यादव से भी उनकी दूरी बढ़ गई है. वहीं, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आने के बाद वे खुद को दल से अलग समझने लगे हैं. उनके बयान से उनकी निराशा साफ दिखाई दे रही है.

यह भी देखें-जगदानंद सिंह की कार्यशैली से कार्यकर्ता परेशान, पार्टी ने दी सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details