बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU बोली- झारखंड के रिजल्ट का बिहार में नहीं पड़ेगा कोई असर, नीतीश फिर बनेंगे CM - 2020 बिहार विधानसभा चुनाव

झारखंड में बीजेपी के रुझानों को देखते हुए उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सहयोगी दलों के साथ गठबंधन बनाकर झारखंड में भी चुनाव लड़ती, तो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती थी.

patna
नेता

By

Published : Dec 23, 2019, 2:08 PM IST

पटना: झारखंड चुनाव के रुझानों को देखते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अगले साल होने वाले चुनाव पर झारखंड चुनाव के रिजल्ट का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.

पार्टी का खाता नहीं खुलने पर बोले मंत्री
झारखंड चुनाव में जदयू ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. प्रचार के लिए बिहार के कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने कई दिनों तक झारखंड में कैंप भी किया था. लेकिन, अब तक पार्टी का खाता तक नहीं खुला है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने से ऐसा देखने को मिल रहा है. उन्होंने झारखंड में जदयू के उम्मीदवार उतारने की बात को अपनी पार्टी के संगठन विस्तार से जोड़ा.

जदयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह के साथ खास बातचीत

'गठबंधन में थी बीजेपी के अच्छे रिजल्ट की संभावना'
वहीं, झारखंड में बीजेपी के रुझानों को देखते हुए उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सहयोगी दलों के साथ गठबंधन बनाकर झारखंड में भी चुनाव लड़ती, तो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती थी. चुनाव पर महंगाई के असर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसका चुनाव पर असर होता है. इस पर बैठकर अध्ययन करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- हेमंत सोरेन होंगे झारखंड के अगले मुख्यमंत्री

तेजस्वी की बढ़ सकती है उम्मीदें
गौरतलब है कि झारखंड चुनाव के रुझानों में अब तक आरजेडी का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल रहा है. इससे पहले बिहार में उपचुनाव में भी आरजेडी ने अच्छा रिजल्ट दिया है. ऐसे में तेजस्वी यादव के लिए 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदें जगती नजर आ रही है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में महज 9 से 10 महीने का समय है, जिसमें जदयू और बीजेपी के लिए झारखंड चुनाव के रुझान परेशानी बढ़ा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details