नई दिल्ली/पटना: बिहार में एनडीए के सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासी संग्राम जारी है. पहले डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को एनडीए का कप्तान बताया. जिसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने खारिज कर दिया. बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने भी इसके लिए सीपी ठाकुर का समर्थन किया है.
जय कुमार सिंह, जेडीयू नेता 'फाइनल है सुशील मोदी का बयान'
इन सब के बीच बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीपी ठाकुर ने कहा है कि शीर्ष नेतृत्व एनडीए के सीएम कैंडिडेट पर फैसला करेगा. हमारी नजर में सुशील मोदी ही बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व हैं. वो बिहार के उपमुख्यमंत्री भी हैं. इसलिए सुशील मोदी का बयान ही फाइनल बयान माना जाएगा.
सुशील मोदी शीर्ष नेतृत्व- जय कुमार सिंह
बीजेपी नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशील मोदी बयान देने के लिए अधिकृत हैं. उन्होंने कह दिया है कि नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के कप्तान रहेंगे तो जाहिर सी बात है कि वही रहेंगे. जेडीयू नेता ने कहा कि सुशील मोदी ही दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बात करते हैं, बिहार में भी उन्हें ही शीर्ष नेतृत्व माना जाता है.
बिहार का तेजी से विकास
जय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का तेजी से विकास हो इसके लिए बीजेपी और जेडीयू एकजुट हुए थे. बिहार का तेजी से विकास हो भी रहा है. बिहार की 12 करोड़ जनता ने नीतीश कुमार को चुना है. नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट होंगे यह तो फाइनल है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस घमासान पर विराम लगाते हुए सुमो ने ट्वीट किया था कि नीतीश कुमार एनडीए के कप्तान होंगे. अगले विधानसभा चुनाव में वही सीएम कैंडिडेट होंगे. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सीपी ठाकुर ने कहा था कि, बिहार में एनडीए का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.