बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद : विजेंद्र यादव के बयान के बाद रामसूरत राय बोले- CM से कोई विवाद नहीं

भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer posting in Land Reforms and Revenue Department) पर लगायी रोक के बाद बिहार की राजनीति गर्म है. थोड़े अंतराल के बाद यह मामला फिर से जिंदा हो गया है. जदयू मंत्री विजेंद्र यादव के बयान के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने तबादले रद्द किये जाने पर सीएम से नाराजगी से इनकार किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद
ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद

By

Published : Jul 21, 2022, 5:10 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में किए गए तबादले (Statement Of JDU BJP Leaders On Transfer Posting In Revenue Department) को स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद बीजेपी मंत्री रामसूरत राय ने नाराजगी जताई थी और सरकार में मंत्रियों के नहीं चलने की बात कही थी. इस पर आज विजेंद्र यादव ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग से ही किसी मंत्री का चलता है यह सही नहीं है. मंत्री तो मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए होते हैं. इस पर रामसूरत राय ने कहा मेरी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. मुख्यमंत्री से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है कैबिनेट में नहीं जाने को लेकर भी रामसूरत राय ने सफाई दी.

पढ़ें-ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद पर बोले तेजस्वी- चारों ओर बिहार में अफसरशाही, NDA में हो रही नूरा कुश्ती


"मुख्यमंत्री को सहयोग और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद होता है. मंत्री की चलती क्या होगी? ट्रांसफर पोस्टिंग से मंत्री की चलती है क्या? नीतिगत मामलों में यदि कोई समस्या है तो मंत्री परिषद से दूर किया जाता है. ट्रांसफर पोस्टिंग तो प्रशासनिक मामला है. कभी स्थगित हो जाता है तो कभी ट्रांसफर हो जाता है. यह कोई बड़ी बात नहीं है."-विजेंद्र यादव, मंत्री


"ट्रांसफर पोस्टिंग स्थगित होने पर कोई विवाद नहीं है. मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है. नतनी का बर्थडे था इसी कारण पिछले कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो पाये थे. नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं, उनसे हमारा कोई विवाद नहीं है. न ही जदयू और बीजेपी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद है."-रामसूरत राय, बीजेपी मंत्री

जून माह में तबादले में की नीतिः मुख्यमंत्री ने जून के महीने में मंत्री स्तर पर तबादले की व्यवस्था की है. इस बार भी सभी विभागों में जून में तबादले किए गए. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी जून में तबादले किए गए थे लेकिन शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर तबादलों को स्थगित कर दिया गया. उस समय मंत्री राम सूरत राय ने अपनी नाराजगी जताई थी. लेकिन अब कह रहे हैं कि कोई विवाद नहीं है. ऐसे अब तबादला मुख्यमंत्री के स्तर पर ही होना है. देखना है मुख्यमंत्री क्या फैसला लेते हैं.
पढ़ें - 'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details