पटना: नेपाल पुलिस की तरफ से सीमावर्ती इलाके में पांच बिहार के निवासी पर गोली चलाने के मामले पर अब सियासत तेज होने लगी है. कांग्रेस ने निशाना साधते हुए केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक राम का कहना है कि केंद्र सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
भारत-नेपाल सीमा गोलीकांड पर बोली कांग्रेस- केंद्र पर दबाव बनाएं नीतीश कुमार - indo nepal border
भारत-नेपाल सीमा पर हुए तनाव को लेकर कांग्रेस का मानना है कि इस तरह की घटना काफी गंभीर और चिंताजनक है. अगर हम अपने पड़ोसी से बेहतर संबंध नहीं रख सकेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था को संभाले रखना बहुत ही बड़ी चुनौती बन जाएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक राम ने कहा कि इस मामले पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेपाल हमेशा से भारत के साथ अति घनिष्ठ संबंध बनाए रखा है. भारत, नेपाल के बड़े भाई की भूमिका निभाता रहा है. लेकिन जिस तरह से अब सीमावर्ती इलाकों में घटनाएं हो रही हैं, वह काफी गंभीर है.
नेपाल पर पड़ रहा चीन का प्रभाव
कांग्रेस नेता अशोक राम ने कहा कि इसमें चीन का प्रभाव देखा जा सकता है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन का प्रभाव नेपाल पर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस तरह से भारत की सीमाएं नेपाल से सटी हैं और खुली हैं, उसी तरह से चीन की भी सीमा नेपाल से सटी और खुली हुई है. चीन के द्वारा सड़क संपर्क भारत के मुकाबले ज्यादा बेहतर है. वहां के बैराज पर भी चीन का कब्जा है. बैराज पर चीन की पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है. बिहार के कई इलाकों में बाढ़ नेपाल के बैराज के द्वारा छोड़े गए पानी से ही आता है. इसका निर्णय भी चीन के द्वारा ही किया जा रहा है.