बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP प्रवक्ता ने किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, कहा- जाति और धर्म की राजनीति करता है विपक्ष - जाति और धर्म के नाम पर वोट

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने देश में समान नागरिक संहिता लागू होने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि शुरू से ही विपक्षी पार्टियां जाति और धर्म के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है.

patna
प्रवक्ता

By

Published : Dec 5, 2019, 11:15 PM IST

पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने देश में समान नागरिक संहिता लागू होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जाति या धर्म के नाम पर अलग अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए. सरकार इसकी पहल कर रही है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इन सब बातों को सुनते ही भड़क जाता है, क्योंकि विपक्ष के लोग जाति-धर्म के नाम पर वोट की राजनीति करना चाहते हैं.

नागरिकों के लिए समान अधिकार का समर्थन
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने देश में समान नागरिक संहिता लागू होने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश में जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वर्तमान सरकार इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. उन्होंने सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार होने का समर्थन किया.

बयान देते बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

विपक्ष पर हमला
वहीं, प्रेम रंजन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शुरू से ही विपक्षी पार्टियां जाति और धर्म के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है. यही कारण है कि जब वर्तमान सरकार नए नियम की चर्चा करती है या लोकसभा में नया नियम पेश किया जाता है, तो विपक्ष के लोग भड़क जाते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एम्स में भर्ती हुए RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details