बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कुशवाहा के अनशन पर BJP का वार- कुशवाहा का इंटेंशन ठीक नहीं - शिक्षा मंत्री

शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस पर बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कुशवाहा के इंटेशन को ठीक नहीं बताया है.

patna
नेता

By

Published : Nov 30, 2019, 4:21 PM IST

पटना: उपेंद्र कुशवाहा को एक तरफ जहां महागठबंधन नेताओं का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कुशवाहा के अनशन पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी का कहना है कि जबसे कुशवाहा एनडीए गठबंधन से बाहर निकले हैं, तब से पार्टी के लिए उनकी मंशा ठीक नहीं है.

बीजेपी ने किया सवाल
बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कुशवाहा के अनशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कुशवाहा का इंटेशन ठीक नहीं है. उपाध्यक्ष का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा खुद भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. जो सवाल वह उठा रहे हैं, शिक्षा मंत्री रहते हुए अपने समय में भी उन समस्याओं का समाधान कर सकते थे.

बयान देते बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा

पीएमसीएच में चल रहा कुशवाहा का इलाज
बता दें कि शिक्षा में सुधार को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के तहत पिछले कुछ दिनों से कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस वजह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है और पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी-कुशवाहा के मुलाकात पर BJP का तंज- नौटंकी कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details