पटना:प्रदेश में इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द किए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सरकार की सहयोगी पार्टी भाजपा ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि एक ओर जहां बच्चों को स्कूल में लाया जाता है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज बंद किए जा रहे हैं. इस तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
भाजपा का शिक्षा विभाग पर हमला
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने शिक्षा विभाग को सबसे भ्रष्ट विभाग बताया. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सोचकर कार्रवाई नहीं की जाती है. शिक्षा विभाग को सोचना होगा कि कॉलेज बंद करने के बाद बिहार के 26 लाख बच्चे कहां जाएंगे.