पटना: राजधानी पटना में लगातार 3 दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. इस बारिश ने लोगों की जीवनशैली पर काफी असर डाला है. एक तरफ बारिश की वजह से जहां लोग परेशान हैं, वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सांसद रामकृपाल यादव लगातार हो रही बारिश से खुश हैं.
BJP सांसद बोले- भारी बारिश से लोगों को होना चाहिए खुश, इंद्र देव बरसा रहे हैं कृपा - पटना में पानी पानी
भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि यह बारिश लोगों के लिए प्रसन्नता का सबब होना चाहिए. नदी-नाले लगातार सूखते जा रहे थे. नदियों के जलस्तर में लगातार कमी आ रही थी. ऐसे में इंद्र देव ने लोगों पर कृपा बरसायी है.
'इस बारिश से लोगों को प्रसन्न होना चाहिए'
बिहार में लगातार हो रही बारिश से राजधानी का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. बारिश ने शहर को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर रखा है. राजधानी की तमाम मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. लोग घरों के अंदर दुबके हुए हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि यह बारिश लोगों के लिए प्रसन्नता का सबब होना चाहिए. नदी-नाले लगातार सूखते जा रहे थे. नदियों के जलस्तर में लगातार कमी आ रही थी. ऐसे में इंद्र देव ने लोगों पर कृपा बरसायी है.
'जल्द खत्म होगा जलजमाव'
रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरा बिहार सूखे की चपेट में था. नल सूख चुके थे, बोरिंग में पानी नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी हुई है, लेकिन इतनी परेशानी तो हर साल होती है. 1-2 दिनों में सड़क पर से जलजमाव खत्म हो जाएगा. सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है.