पटना:बिहार में जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत (People died after Consuming Suspected Spurious Liquor) के बाद शराबबंदी (Prohibition) को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हो गए हैं. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष की ओर से भी प्रश्न पूछे जा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने भी माना है कि कुछ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी और शराब माफिया अवैध कारोबार में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि शराबबंदी कानून से सामाजिक बदलाव आए हैं. लोगों की जीवन शैली में मूलभूत परिवर्तन हुआ है. कुछ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी और शराब माफिया मिलकर अवैध कारोबार में लगे हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पहले भी कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.