पटना:तीनों कृषि कानून के वापस लेने (Farm Laws Repealed) के फैसले के साथ ही कांग्रेस (Congress) लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि अन्नदाता के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) कानून वापसी के साथ ही अब राजनीति करने लगी है. हालांकि बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानून पर फंसी जेडीयू: पहले समर्थन अब गोलमोल जवाब, विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि किसान जिस तरह से लगातार आंदोलन पर डटे रहे. कहीं न कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घुटने टेकने पड़े हैं, लेकिन अभी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार यही कह रहे हैं कि किसानों के हित में कृषि कानून था जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में अगर कानून होते तो फिर इसे प्रधानमंत्री ने क्यों वापस लिया. इसका जवाब भी बीजेपी के नेता नहीं दे रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में कई राज्यों में चुनाव हैं. निश्चित तौर पर जो सलूक किसानों के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है, किसान इसका बदला जरूर लेंगे. किसी भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी.