पटनाः एआईएमआईएम के 4 विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी में केवल प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान (AIMIM State President Akhtarul Iman) बच गए हैं. पार्टी में बड़ी टूट के बाद प्रदेश अध्यक्ष काफी दुखी हैं. अख्तरुल इमान का कहना है कि तकलीफ तो मुझे है ही. साथ ही सीमांचल की जनता के लिए भी है. जिन्होंने इन्हें मदद किया, चुनकर भेजा है. सीमांचल के विकास के लिए जो लोग काम कर रहे हैं उनको धक्का पहुंचा है, लेकिन आह बर्बाद नहीं जाती है. जनता की अदालत में इनका फैसला होगा. जनता इन्हें धूल चटाएगी. इनकी नस्लें शर्माएगी. सीमांचल में इनका नाम मीरजाफर के रूप में लिखा जाएगा.
पढ़ें-बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल
''जिस पार्टी ने विधायकों को खरीदने का काम किया है, वह आरजेडी ए टू जेड की बात करती है. ए टू जेड में एम (मुस्लिम) भी है. इनके लिए उनका संदेश साफ है. मुस्लिम गुलाम बनकर रहेगा. वे चाहते हैं कि मुस्लिम कोई राजनीतिक ताकत बनकर खड़ी नहीं हो. सिर्फ मुसलमानों का वोट उनकी पार्टी को मिले. मुसलमानों का वोट ऐसा हो गया है कि विधवा की बेटी को रखैल सब बनाना चाहता है, पत्नी कोई नहीं बनाना चाहता. लेकिन आने वाले इलेक्शन में जनता उन्हें इसका जवाब देगी"-अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम