बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंत्रियों ने किया चमकी बुखार पर PM के बयान का समर्थन, बोले- सबको मिलकर करना होगा काम - Suresh Sharma

चमकी बुखार पर पीएम मोदी के बयान को बिहार सरकार के मंत्रियों का समर्थन मिला है. कृषि मंत्री और भवन निर्माण मंत्री ने कहा है कि यह बीमारी राष्ट्रीय आपदा है और इसपर हम सभी को मिलकर काम करना होगा.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 26, 2019, 11:53 PM IST

पटना: जानलेवा चमकी बुखार पर पीएम मोदी के बयान को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार और भवन निर्माण मंत्री सुरेश शर्मा ने भी पीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बीमारी राष्ट्रीय आपदा है और इसपर हम सभी को मिलकर काम करना होगा.

इस मामले पर राजनीति दुखद- प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत सही कहा है. यह आपदा की घड़ी है और इस समय राजनीति नहीं होनी चाहिए. सत्तापक्ष और विपक्ष को मिलकर इसका समाधान करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में इसको लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है यह चिंता की बात है. हमारी सरकार इस मुद्दों को लेकर चिंतित है और वहां अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल की जा रही है.

कृषि मंत्री और भवन निर्माण मंत्री का बयान

मामले पर सरकार गंभीर- सुरेश शर्मा
भवन निर्माण मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में जो आपदा आई है उस पर प्रधानमंत्री की बातें बिल्कुल सही है. मुजफ्फरपुर के हॉस्पिटल, डॉक्टर और केंद्र से लेकर बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी लोग इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से 58 बड़े डॉक्टर यहां आकर काम कर रहे हैं. यह बहुत ही दुखद घटना है और सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है.

'सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी'
मामले पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आने पर सुरेश शर्मा ने सफाई पेश करते हुए कहा कि सीएम इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं. घटना के बाद से मुजफ्फरपुर में 100 बेड का आईसीयू बच्चों के लिए बनाने का निर्देश दिया गया है और उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की जो भूमिका थी उन लोगों ने कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details