पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण का मतदान जारी है. 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया (Voting) चल रही है. कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम और बायोमेट्रिक काम नहीं करने की वजह से वोटिंग देर से शुरू हुई. मतदान केन्द्रों पर लोगों में काफी नाराजगी भी देखी गई. कई बूथों पर हंगामा भी देखने को मिला.
इसे भी पढे़ें- मसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि कहीं किसी प्रकार की ऐसी सूचना नहीं मिली है, जिससे कि मतदाताओं या कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़े. जिन बूथों पर वोटिंग देर से शुरू हुई है, वहां यह देरी मॉक ड्रिल के कारण हुई है. पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 93,145 प्रत्याशी मैदान में हैं. 38 जिलों के 58 प्रखंडों में 12,056 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है.