पटना:राजस्थान में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच विधानसभा सत्र को लेकर खींचतान जारी है. इसी गतिरोध के मद्देनजर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी राजभवन के सामने प्रदर्शन किया गया.
राजस्थान सियासी प्रकरण के खिलाफ बिहार कांग्रेस का राजभवन के सामने प्रदर्शन - Madan Mohan Jha
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल के बीच विधानसभा सत्र को लेकर खींचतान जारी है. इसी पर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है.
बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप
मोके पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि राजस्थान के राजसमंद में खरीद-बिक्री का खेल चल रहा है. ये बेहद शर्मनाक है. मौजूदा समय में बीजेपी जो खेल खेल रही है, उसे पूरा देश देख रहा.
राजभवन के सामने प्रदर्शन
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने मिलने बुलाया है. कांग्रेस का ये प्रदर्शन लोकतंत्र को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे.