पटना:भारतीय रेलवे समय पर ट्रेन का परिचालन (train running on time) करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए ट्रेनों के रैकों का मानकीकरण यानि स्ट्रैंडर्डिजेशन किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई एक ट्रेन विलंब से है तो उसके स्थान पर चयनित अन्य ट्रेन के रैक का इस्तेमाल कर उसे समय पर खोला जा सकेगा. फिलहाल इस योजना के तहत दानापुर मंडल के सात ट्रेनों के रेकों का मानकीकरण किया जा रहा है. मतलब, इन सभी 07 ट्रेनों में आरिक्षत श्रेणी के कोचों की संख्या एक समान होगी और कोच कम्बिनेशन भी एक जैसा होगा.
यह भी पढ़ें:ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर रही समीक्षा, रेलवे बोर्ड को कराया जाएगा अवगत
इन ट्रेनों का होगा मानकीकरण:रेकों के मानकीकरण के क्रम में पटना और राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस, 13237/13238 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13246/13245 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी- राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, 13248/13247 राजेन्द्रनगर-कामाख्या- राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, 12352/12351 राजेन्द्रनगर-हावड़ा- राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस और 13242/13241 राजेन्द्रनगर-बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस के रेकों का मानकीकरण किया जायेगा