पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के पाटलिपुत्रा थाना (Patliputra Police Station) क्षेत्र के इंदिरापुरी रोड नंबर-10 का है. यहां 6 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने वैशाली होंडा के कर्मचारी से हथियार के बल पर 41 लाख रूपये लूट लिए हैं. इस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस पहुंची. वहीं, पूर्व मंत्री वीणा शाही के घर एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें-पटना में निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख की लूट
दरअसल, पूर्व मंत्री वीणा शाही के कई मल्टीपल बिजनेस चलते हैं और हाल के दिनों में बस से कलेक्शन हुए रुपए और पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण कॉलेज के समीप होंडा शोरूम के कर्मचारी बिक्री के रुपये लेकर कंपनी के चार पहिया वाहन से ही इस रुपये को जमा करने बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे.