बिहार

bihar

ETV Bharat / city

41 लाख की लूट की जांच करने पूर्व मंत्री के आवास पहुंचे SSP, बोले- जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी - एसएसपी पटना

पटना में हथियार बंद बदमाशों ने पूर्व मंत्री वीणा शाही की कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. इस घटना की सूचना के बाद पूर्व मंत्री वीणा शाही के घर एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : Nov 15, 2021, 7:11 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के पाटलिपुत्रा थाना (Patliputra Police Station) क्षेत्र के इंदिरापुरी रोड नंबर-10 का है. यहां 6 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने वैशाली होंडा के कर्मचारी से हथियार के बल पर 41 लाख रूपये लूट लिए हैं. इस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस पहुंची. वहीं, पूर्व मंत्री वीणा शाही के घर एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें-पटना में निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख की लूट

दरअसल, पूर्व मंत्री वीणा शाही के कई मल्टीपल बिजनेस चलते हैं और हाल के दिनों में बस से कलेक्शन हुए रुपए और पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण कॉलेज के समीप होंडा शोरूम के कर्मचारी बिक्री के रुपये लेकर कंपनी के चार पहिया वाहन से ही इस रुपये को जमा करने बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे.

देखें वीडियो

तभी पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर-10 के पास मौजूद अटल पथ के नजदीक पहले से घात लगाए 6 अपराधी हथियार का भय दिखाकर करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी और तीन थानों की पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-मधेपुर में अपराधियों ने लूट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली

पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी विदिशा शाही ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल तो जरूर खड़े किए हैं. हालांकि, मामले की जांच करने पहुंचे एसएसपी ने इस घटना में अपराधियों के गिरफ्तार होने के साथ-साथ लूटी गई रकम को भी बरामद करने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details