पटना:राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर माल कचहरी रोड पर जनवरी माह में वृद्ध महिला से 17 लाख रुपये लूट (Loot from women in Patna) की गुथ्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला के पोते ने ही अपराधियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित महिला की बहू और बेटे ने मुख्य लाइनर का काम किया था. पटना एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा (SSP Manavjit Singh Dhillo Reveal 17 Lakh Loot In Patna) किया.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पटना में महिला से दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, पैसा जमा करने जा रही थी बैंक
मामले में कुल 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारःपटना एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लो ने बताया कि मामले में कुल 9 लोगों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसमें गर्दनीबाग शोरूम गोलीकांड में इनकी संलिप्तता और विक्रम थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर एक शिक्षक को गोली मारने में संलिप्ता सहित कई मामले की जानकारी मिली. एससपी ने बताया कि गिरफ्तारी अपराघियों ने चोरी और कई अन्य लूट के मामलों के बारे में भी जानकारी दी.
चार देसी पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामदःगिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, चार मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, 14 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, लूट के रुपए से खरीदे गए दो सोने की चेन, एक चाकू और लूटे गए 1 लाख रुपया नकद बरामद किया है. कांड में शामिल अपराधी कोलकात्ता जाकर लूट के पैसे से जमकर अय्यासी की थी. लूटे गये रुपये को अपराधियों ने लूट में शामिल पीड़ित महिला के पोते के साथ भी बांटा था.