पटना: पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स जैसे एसटीएफ एटीएस और अनुसंधान से जुड़ी इकाइयों का प्रशिक्षण एसएसबी के तहत प्रशिक्षित होगा. सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से एसटीएफ के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाने की तैयारी की जा रही है. इस सिलसिले में एसएसबी के आलाधिकारी और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी के बीच वार्ता हो चुकी है. बिहार के एसटीएफ और एटीएस के जवान एसएसबी के माध्यम से प्रशिक्षित होंगे.
जवानों को दिलवायी जाएगी ट्रेनिंग. इसे भी पढ़ें:बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार
एसएसबी के सेंटर में प्रशिक्षण
एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक ऑपरेशन से रिलेटेड ट्रेनिंग के लिए बिहार एटीएस और एसटीएफ के जवानों को एसएसबी के अंडर ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि बिहार पुलिस के जो प्रतिबंधी हैं उनसे एक कदम आगे रह सके. नई-नई तकनीकों से अवगत करवाना साथ ही साथ नई-नई जानकारी और नई-नई तकनीकों से अवगत करवाना है. ग्रेहाउंड और एनएसजी के बाद बिहार एसटीएफ के जवानों को एसएसबी के सेंटर में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. एसटीएफ में नई बहाली नहीं होती है. बिहार पुलिस के जवानों में से चुस्त-दुरुस्त जवानों को चुनकर एसटीएफ और एटीएस में डिप्लोमेट होता है.
विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों में दिया जाता है प्रशिक्षण
बिहार पुलिस के जवान जब एसटीएफ और एटीएस में आते हैं, तब उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाता है. जंगल वार फेयर कमांडो और हर तरह के विपरीत परिस्थितियों के मुकाबला करने के लिए उन्हें तैयार किया जाता है. एसटीएफ एटीएस के जवानों और जमादार को भी देश के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों में भेजा जाता है. हालांकि बिहार एसटीएफ और एटीएस को सबसे अधिक हैदराबाद स्थित ग्रेहाउंड फोर्स की ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिलवाया जाता है. ग्रेहाउंड फोर्स नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने में बेहद कारगर होती है. जंगल वार फेयर का उसे विशेषज्ञ माना जाता है. जिस वजह से बिहार एटीएस और एसटीएफ के जवानों को ज्यादातर ट्रेनिंग वहीं से दिलवाई जाती है. इसके साथ-साथ एसटीएफ और एटीएस के जवानों को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड मान से निश्चित सेंटर और कमांडो की ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाता है.
जवानों को दिलवायी जाएगी ट्रेनिंग. ये भी पढ़ें:ममता को बिना शर्त समर्थन, बंगाल में बीजेपी को रोकने की कवायद में RJD
अधिकृत इकाई जैसे एटीएस एसटीएफ और अनुसंधान से जुड़ी इकाइयों को समय-समय पर राज्य के अंदर और राज्य के बाहर ट्रेनिंग दिलवाई जाती है. इसी के तहत अब इन जवानों को सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी.-जितेंद्र कुमार, एडीजी
जवानों को दिलवायी जाएगी ट्रेनिंग.