पटना:पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर से स्पाइसजेट का विमान खराब (Technical Fault in SpiceJet Plane in Patna) होने की खबर है. पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी जानेवाली इस विमान में तकनीकी खराबी आयी है और यही कारण है कि टेक ऑफ से पहले ही रनवे पर रोक दिया गया है. विमान में यात्री सवार होने के बाद तकनीकी खराबी होने की बात कही जा रही है. विमान की संख्या SG 3724 है. अभी तक कितने यात्री इस विमान से यात्रा कर रहे थे इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान
बाल बाल बचे 64 यात्री: स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG-3724 (अमृतसर-पटना-गुवाहाटी) पायलट द्वारा बताई गई तकनीकी खराबी के कारण टेक ऑफ होने के पहले ही रोक दिया गया. बता दें कि ये स्पाइस जेट की फ्लाइट 15:25 बजे पटना के लिए उतरी. सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया था और एएमई कर्मचारी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. 15:05 बजे पटना से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी गई और उड़ान में कुल 60 यात्री और 04 चालक दल सवार थे. यात्रियों को एसएचए के माध्यम से पुन: जांच प्रक्रिया का पालन करने के बाद बोर्डिंग गेट पर आने की सलाह दी गई है.
स्पाइसजेट के विमान में खराबी :इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमान में पक्षी टकराने से आग लगने की घटना हुई थी, उसके बाद विमान को पायलट ने सूझबूझ से पटना एयरपोर्ट पर उतारा था. जिसमें 150 यात्री दिल्ली तक के लिए सफर कर रहे थे. इस बार भी पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान में ही तकनीकी खराबी आई है. उस बार हुए हादसे को लेकर डीजीसीए ने जांच भी शुरू किया था और कई तरह के एडवाइस भी स्पाइसजेट के अधिकारियों को दिया गया था. इसके बावजूद आज भी पटना से गुवाहाटी जाने वाले स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण रनवे पर ही रोक दिया गया है. जबकि विमान में यात्री को बिठा दिया गया था.