पटना:राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर(Road Accident in Patna) एक बार फिर देखने को मिला है. यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के राम लखन पथ स्थित बाईपास (Bypass at Ram Lakhan Path) पर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सवार युवकों ने मॉर्निंग वॉक करने निकले आधा दर्जन लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में 3 लोगों की मौत (Two People Death in Road Accident) हो गई.
ये भी पढ़ें-कैमूरः पिता के लिए दवाई लेकर वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना मौत, एक घायल
मरने वालों की शिनाख्त सिपारा इलाके के रहने वाले अशोक कुमार (60 वर्षीय), सोरमपुर इलाके के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी घनश्याम त्रिवेदी (66 वर्षीय) के रूप में हुई है. एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना से नाराज लोगों ने तेज रफ्तार वाहन चला रहे दो युवकों को धर दबोचा. स्थानीय लोगों ने उनको इलाके के ही एक मंदिर में बंद कर दिया और जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया.
दरअसल, पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के राम लखन पथ स्थित बाईपास पर सुबह पहले एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. लोगों ने बताया है कि इस तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने पहले चागड़ इलाके में एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी.
ये भी पढ़ें-पटना: वीआईपी इलाके में कार हादसा, बाल-बाल बचे कार सवार
राम लखन पथ आते-आते इसी वाहन ने सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. हालांकि इस घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. वाहन में बैठे अन्य दो लोगों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई भी की.