पटना:बिहार में प्रस्तावित रेल योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. साथ ही लंबित रेल लाइन को भी पूरा करने करने का काम हो रहा है. इसी क्रम में खगड़िया-कुशेश्वरस्थान नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खगड़िया अलौली रेलखंड पर 4 मई को स्पीड ट्रायल (Speed trial on Khagaria Kusheshwarsthan New Rail Line) किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मगरदाहा-मिर्चाधुरी रेलखंड पर स्पीड ट्रायल, DDU-पटना मेमू पैसेंजर का समय बदला
मालगाड़ी परिचालन के लिए निरीक्षण:44 किलोमीटर लंबे खगड़िया कुशेश्वरस्थान नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 18.5 किलोमीटर लंबे खगड़िया-अलौली रेलखंड पर 4 मई को मालगाड़ी परिचालन के लिए निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान अलौली से खगड़िया स्टेशन तक स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा, इसलिए रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रैक के आसपास लोगों को नहीं रहने की सलाह दी गई है.
लोगों को ट्रैक के पास नहीं रहने की सलाह: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar Chief PR Officer of East Central Railway) ने जानकारी दी है कि ट्रायल के समय इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP