बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें.. छठ और दीपावली पर घर जाने वाले करा लें रिजर्वेशन, गति शक्ति एक्सप्रेस में बर्थ है खाली - etv live

दीवाली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल के मध्य गाड़ी संख्या 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है.

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी
ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी

By

Published : Oct 31, 2021, 6:00 PM IST

पटना:लोक अस्था का महापर्व छठ पर्व(Chhath Festival) और दीपावली (Diwali) पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है. पटना जंक्शन एवं आनंद विहार टर्मिनल के मध्य भारत की पहली नई 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली स्पेशल ट्रेन गति शक्ति एक्सप्रेस का परिचालन जारी है. पटना-आनंद विहार टर्मिनल के लिए सभी तिथियों में बर्थ उपलब्ध है. इसका परिचालन 08 नवंबर 2021 तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-'गति शक्ति' एक्सप्रेस से सफर होगा आसान, पहली बार AC 3 इकोनॉमी कोच का परिचालन
पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति एक्सप्रेस में सभी तिथियों को काफी संख्या में आरक्षण के लिए बर्थ उपलब्ध है. पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 3 एसी इकोनॉमी में दिनांक 01.11.2021 को 1443, दिनांक 03.11.2021 को 1443, दिनांक 06.11.2021 को 1243 तथा दिनांक 08.11.2021 को 1442 बर्थ आरक्षण के लिए उपलब्ध है.

दरअसल, दीवाली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना- आनंद विहार टर्मिनल के लिए गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है. इसका परिचालन दिनांक 29.10.2021 से प्रारंभ किया गया है जो 08.11.2021 तक जारी रहेगा. घर जाने वाले यात्री इसमें सीटों की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-सोनू निगम और पवन सिंह छठ पर मचाएंगे धमाल


ये भी पढ़ें-
छठ पूजा के बाद 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें डिटेलइस स्पेशल ट्रेन में नई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) के 20 अत्याधुनिक कोच लगाए गए हैं. ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. नए डिजाइन किए गए कोच के मध्य और उपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीढ़ी के साथ इसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.

इस स्पेशल ट्रेन का आनंद विहार टर्मिनल और पटना के मध्य कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें-छठ पूजा को लेकर 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कुछ डिब्बों को किया गया अनारक्षित, जनरल यात्रियों को होगी सुविधा
ये भी पढ़ें-बिहार : दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details