पटनाःबिहार में रेलवे ने त्योहारों के दौरान होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनें चलाने (Special Train for Bihar During Festivals) का फैसला लिया है. छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने (Six pairs of Festive special trains operating) का फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा फेस्टिव स्पेशल को चलाया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.ट्रेन संख्या 05315 छपरा से दिल्ली तक 3 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी.ट्रेन संख्या 05316 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन दिल्ली से छपरा तक 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री टिकट बुक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः रेलवे ने किया ये खास इंतजाम: दीवाली-छठ में चलेंगी 36 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन: 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से शाम 4 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से शाम 3.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को सुबह 00.30 बजे पटना पहुंचेगी. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को जबलपुर से शाम 7.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को दानापुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. दिल्ली-गया-नई दिल्ली रिजर्व सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को रवाना होगी. आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाए जाने की योजना है. ये ट्रेन आनंद विहार से हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी.