बिहार

bihar

ETV Bharat / city

15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद - सोनू सूद

कोरोना काल में एक बार फिर अभिनेता सोनू सूद लोगों के लिए 'मसीहा' बनकर डटे हुए हैं और अपनी जान की परवाह किए बगैर सबकी मदद कर रहे हैं. एक्टर को लोगों को बेहिसाब प्यार ट्विटर पर मिल रहा है. उन्होंने बिहार के जरूरतमंद लोगों की एक बार फिर मदद की है. देखें रिपोर्ट

http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/27-April-2021/11550823_919_11550823_1619487321024.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/27-April-2021/11550823_919_11550823_1619487321024.png

By

Published : Apr 27, 2021, 7:11 AM IST

पटना:बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस से रिकवर होकर लोगों की मदद के लिए एक बार फिर आगे आ चुके हैं और लोगों की मदद करने में जुट गए हैं. वह जरूरतमंदों को दवा और बेड दिलाने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब उन्होंने पटना के कुछ लोग जो कोरोना संक्रमित है, उनकी मदद की है.

इसे भी पढ़े:पटना: 90 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का होगा इलाज, बिना अनुमति भर्ती लेने वाले अस्पताल पर होगी कार्रवाई

कोरोना निगेटिव होने के बाद भी सोनू फिर से पूरे जी जान से जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने में जुटे हैं. सोनू कोरोना संक्रमित उन मरीजों की मदद में भी जुटे हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में बेड नहीं मिल रहा या दवाई नहीं मिल रही है. टीवी शो के प्रोड्यूसर अरुण शेषकुमार ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी. उन्होने ट्विटर पर लिखा- 'सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे कैमरामैन में से एक हैं. उनके परिवार को मदद की जरूरत है. सहायता कीजिए'.

उमेश को 15 मिनट में मिला बेड
सोनू सूद ने इस ट्वीट का न सिर्फ जवाब दिया, बल्‍क‍ि मदद भी की. उन्होंने लिखा, 'उन्हें 15 मिनट के अंदर आईसीयू में बेड मिलेगा, तैयार रहिए, उनको बचाते हैं.' जब कैमरामैन उमेश को बेड मिल गया. इसके बाद अरुण शेषकुमार ने ट्विटर पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'सोनू सूद भाई, उमेश के परिवार को बेड मिल गया है. आप रॉकस्‍टार हो. बहुत-बहुत शुक्रिया. ईश्वर आप पर कृपा करें.'

सिर्फ एक ट्वीट और तैयार रहते हैं सोनू सूद
पटना के एक शख्स ने सोनू सूद से ट्विटर पर मदद मांगी. उन्होंने सोनू सूद को टैग कर लिखा- 'सोनू सूद सर प्रतिमा सिन्हा कोविड पॉजिटिव है, ऑक्सिजन लेवल 90 है. अस्पताल में बेड नहीं है.' इसके बाद सोनू सूद ने तुरंत जवाब दिया और लिखा, 'अगले 1 घंटे में पटना में आपके लिए ऑक्सीजन बेड हो जाएगा, तैयार रहिए.'

ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

30 मिनट में अफगान को मिला अस्‍पताल में बेड
इसी तरह पटना के एक और शख्स जिनका ऑक्सिजन लेवल लगातार गिर रहा था, और उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उस शक्स ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी. बस फिर क्या था. थोड़ी देर में सोनू सूद की तरफ से जवाब आया. की जरूरत थी, सोनू सूद से मंदद मांगी, तो जवाब आया '30 मिनट में आपको बेड और वेंटिलेटर मिल जाएगा.'

नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन, सोनू ने की मदद
सोनू सूद की मदद का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता. 21 अप्रैल को पटना के मंजूर अली को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी. ट्विटर पर मंजूर अली ने सोनू सूद को टैग कर लिखा- 'भाई जान! पटना में तीन दिनों से कोशिश कर रहा हूं, रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. मदद कीजिए.' जवाब में सोनू सूद ने लिखा- 'कोशिश खत्म भाई आज आपको रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल जाएगा.'

कोरोना संक्रमित हो गए थे सोनू सूद
बता दें कि हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने भी कोरोना वायरस को मात दे दी है. इसकी जानकारी सोनू सूद ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता सोनू सूद 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके एक हफ्ते बाद यानी 23 अप्रैल को सोनू सूद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश

मरीजों की मदद के लिए बनाया ग्रुप
बता दें कि सोनू सूद ने टेलीग्राम पर अपना एक अलग चैनल बनाया है जहां वो कई लोगों के साथ, एक साथ ही जुड़ सकते हैं. इस ग्रुप चैनल की मदद से लोगों को ऑक्सिजन से लेकर दवाइयां और अस्पतालों में बेड आराम से मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-ना जीते जी दवा मिली और न ही मरने के बाद सम्मान, शवोंं के साथ ये कैसा दुर्व्यवहार

सोनू सूद ने इस खबर की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. सोनू के चैनल का नाम 'इंडिया फाइट्स विद कोविड' है. इससे कैसे जुड़ा जा सकता है और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, इसकी जानकारी सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. सोनू ने इस जानकारी को साझा करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा 'अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे. 'India Fights With Covid' पर. हाथ से हाथ मिलाएंगे…देश को बचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details