बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत - उद्योग मंत्री श्याम रजक

इस साल जारी संपत्ति के ब्योरा में कई दिलचस्प चीजें सामने आई है. बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों के शौकीन हैं, कई वाहनों के, तो कई गहने के हैं. वहीं, कई ऐसे मंत्री के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें न तो गहने का शौक है और न हीं हथियारों का शौक है.

patna
नीतीश निशांत

By

Published : Jan 5, 2020, 1:09 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में पारदर्शिता के लिए हर साल मंत्रियों सहित सभी अधिकारियों के संपत्ति का ब्यौरा जारी करने का नियम बनाया है. इसके तहत इस साल जो ब्यौरा जारी किया गया, उसमें कई दिलचस्प चीजें सामने आई है. अधिकांश मंत्रियों से अधिक उनकी पत्नियां और बेटे अमीर हैं.

सीएम से भी अमीर हैं उनके बेटे
इस साल जारी संपत्ति के ब्यौरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत को पाया गया. मुख्यमंत्री के पास 65 लाख से अधिक चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनके बेटे निशांत के पास लगभग 3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी को पाया गया. सुशील मोदी के पास एक करोड़ 26 लाख चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 65 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति है.

पेश है रिपोर्ट

कई मंत्रियों को हथियार, वाहन और गहनों का शौक
बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों के शौकीन हैं, तो कई वाहनों के हैं. बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडे, राणा रणधीर सिंह, कृष्णनंदन वर्मा जैसे मंत्रियों के पास राइफल, रिवॉल्वर या पिस्टल है. वहीं, अशोक कुमार, मंगल पांडे, संजय झा, शैलेश कुमार जैसे मंत्रियों को सोने का गहने का शौक है.

यह भी पढ़ें-लालू के नारे पर BJP का पलटवार, लिखा- 'दो हजार बीस, फिर से नीतीश'

कुछ मंत्रियो को न संपत्ति का शौक, न गहनों का
इस बार सामने आए संपत्ति के ब्यौरा में कई ऐसे मंत्री के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें न तो गहने का शौक है और न हीं हथियारों का शौक है. योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि उन्हें जनता की सेवा का शौक है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि उनके पास एक पुराना स्कूटर है, जिसे वे यादगार के तौर पर रखे हुए हैं. इसके अलावा उन्हें किसी चीज का शौक नहीं है. हालांकि, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सवाल खड़ा किया है कि संपत्ति ब्यौरा में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ मंत्री ही जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details