बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विदेशी कलाकारों का साथ या पापा की पार्टी का समर्थन? किसानों के मसले पर सोनाक्षी के इंस्टा पोस्ट

सोनाक्षी सिन्हा के पूरे परिवार का कनेक्शन ऐसी पार्टियों से है, जो विपक्ष की सियासत कर रही है. ऐसा में क्या मान लिया जाए कि सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता और मां की सियासी विरासत को संभालने के लिए किसान आंदोलन के जरिए प्रैक्टिस कर रही हैं या अपने इंस्टा पोस्ट से विदेशी कलाकारों का समर्थन कर रही हैं?

farmers protest
farmers protest

By

Published : Feb 5, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 7:44 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक इंटव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था कि राजनीति में जाने की योजना नहीं है. जब उनके भाई लव सिन्हा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि भाई के राजनीति में जाने से वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा था कि लव के पास इसके लिए योग्यता है, राजनीति के बारे में उसे पूरी जानकारी भी है.

इस बयान से साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा सियासत से अच्छी तरह कनेक्टेड नहीं हैं. लेकिन किसान आंदोलन के मसले पर जिस तरह का उन्होंने पोस्ट किया है, उससे साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा अब खुद को राजनीति के लिए तैयार कर रही हैं और खुद को राजनीति से कनेक्ट कर रही हैं.

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा के पूरे परिवार का कनेक्शन ऐसी पार्टियों से है, जो विपक्ष की सियासत कर रही है. ऐसा में क्या मान लिया जाए कि सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता और मां की सियासी विरासत को संभालने के लिए किसान आंदोलन के जरिए प्रैक्टिस कर रही हैं या अपने इंस्टा पोस्ट से विदेशी कलाकारों का समर्थन कर रही हैं?

पापा की पार्टी का समर्थन
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाला है. स्टोरी पढ़ने से ऐसा लगता है कि वे अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी का स्टैंड ले रही हैं. खुल कर तो नहीं, लेकिन दबे अंदाज में ही सही, कांग्रेस का साथ दे रही हैं. माना ये भी जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने इंस्टा पोस्ट से एक तरह से विदेशी कलाकारों का समर्थन भी कर रही हैं.

परिवार के साथ सोनाक्षी सिन्हा

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे. जबकि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. वहीं सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा 2019 में पटना के बांकीपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में थे. हालांकि न तो शत्रुघ्न सिन्हा जीत पाए, न ही उनकी पत्नी पूनम सिन्हा और ना ही लव सिन्हा.

सोनाक्षी ने इंस्टा पर क्या लिखा है
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है 'इससे पहले आप आज रात रिहाना और ग्रेटा या अन्य 'बाहरियों' के भारतीय के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के बारे में सुनें, आपको यह बात जान लेने की जरूरत है. वे हमारी तीन कृषि बिलों को नहीं जानते हैं, लेकिन चिंता सिर्फ इसी बात की नहीं है कि आवाज उठाई गई है मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर, फ्री इंटरनेट को दबाने को लेकर, अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर, सरकार के प्रोपेगैंडा, हेट स्पीच और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर.'

'जब मीडिया के लोग आपको यह सोचने पर मजबूर करेंगे कि यह बाहरी ताकतें हैं जो हमारे देश का कार्यप्रणाली को संचालित करने की कोशिश कर रही है. आपको यह याद रखना चाहिए कि यह कोई एलियंस नहीं हैं बल्कि हमारी तरह ही इंसान हैं, जो दूसरे इंसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं.' - सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने लिखा है कि यह दो अलग-अलग बहसें हैं, आपके नीति, कानून और इनके क्रियान्वयन को लेकर अलग-अलग विचार हो सकते हैं. लेकिन इन मतभेदों को अन्य बहसों का हिस्सा न बनने दें जोकि मानवाधिकार और आजादी के बारे में हैं.'

सोनाक्षी ने आगे लिखा है कि ' पत्रकारों को डराया जा रहा है. इंटरनेट बैन हो रहा है. सरकार और मीडिया के प्रोपेगैंडा के जरिये प्रदर्शनकारियों की गलत छवि पेश की जा रही है. हेट स्पीच का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल हो रहा है. यही वह मसला है जो दुनिया भर में चर्चा में आ रहा है.'

सोनाक्षी ने लास्ट में लिखा है कि 'मैं एक बार फिर कहूंगी कि आज रात की खबरों में यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि बाहरी ताकतें देश में अशांति फैलाना चाहती हैं. प्लीज उन्हें यह नैरेटिव न बनाने दें. यह इंसानों के लिए इंसानों की आवाज बुलंद करने का मामला है, सिर्फ इतनी सी बात है.'

Last Updated : Feb 5, 2021, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details