पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक इंटव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था कि राजनीति में जाने की योजना नहीं है. जब उनके भाई लव सिन्हा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि भाई के राजनीति में जाने से वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा था कि लव के पास इसके लिए योग्यता है, राजनीति के बारे में उसे पूरी जानकारी भी है.
इस बयान से साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा सियासत से अच्छी तरह कनेक्टेड नहीं हैं. लेकिन किसान आंदोलन के मसले पर जिस तरह का उन्होंने पोस्ट किया है, उससे साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा अब खुद को राजनीति के लिए तैयार कर रही हैं और खुद को राजनीति से कनेक्ट कर रही हैं.
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा के पूरे परिवार का कनेक्शन ऐसी पार्टियों से है, जो विपक्ष की सियासत कर रही है. ऐसा में क्या मान लिया जाए कि सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता और मां की सियासी विरासत को संभालने के लिए किसान आंदोलन के जरिए प्रैक्टिस कर रही हैं या अपने इंस्टा पोस्ट से विदेशी कलाकारों का समर्थन कर रही हैं?
पापा की पार्टी का समर्थन
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाला है. स्टोरी पढ़ने से ऐसा लगता है कि वे अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी का स्टैंड ले रही हैं. खुल कर तो नहीं, लेकिन दबे अंदाज में ही सही, कांग्रेस का साथ दे रही हैं. माना ये भी जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने इंस्टा पोस्ट से एक तरह से विदेशी कलाकारों का समर्थन भी कर रही हैं.
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे. जबकि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. वहीं सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा 2019 में पटना के बांकीपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में थे. हालांकि न तो शत्रुघ्न सिन्हा जीत पाए, न ही उनकी पत्नी पूनम सिन्हा और ना ही लव सिन्हा.