पटना:भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती है कि स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections) में बड़ी संख्या में उसके कार्यकर्ता विजयी हों. इसके लिए रणनीति भी बनायी गयी है. पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. खासतौर पर उन्हें चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया (Social Media) को हथियार बनाने के गुर सिखाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर नीतीश की दो टूक, नहीं बदला जाएगा नाम
इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार भर के तमाम सोशल मीडिया संयोजकों व पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गयी. पंचायत चुनाव को लेकर इस कार्यशाला को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही समर्पण कार्यक्रम की तरह मनाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया से जुड़े बिहार के चार सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर आमंत्रित किया गया था. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सोशल मीडिया कार्यशाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र नाथ, संगठन प्रभारी भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Minister Mangal Pandey), पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.