पटनाःकोरोना को लेकर राजधानी पटना में जागरूकता बस इतनी ही है कि सुबह से दोपहर तक बाजारों में लोगों की भीड़ थोड़ी कम जरूर होती है. लेकिन शाम होते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने लगते हैं. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोग मास्क तो जरूर पहने हैं, लेकिन अब भी कुछ लोग बिना मास्क के ही निकल पड़ते हैं. तस्वीरें राजधानी पटना की हैं.
इसे भी पढ़ेंःये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए! राशन कार्ड बनवाने की होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग
खेतान मार्केट में भारी भीड़
त्योहारों का सीजन चल रहा है. लिहाजा पटना के खेतान मार्केट में खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. लेकिन चिंता की बात ये है कि यहां लोगों कोसोशल डिस्टेंसिंग का थोड़ा भी ख्याल नहीं है. सभी उम्र वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का इन्हें बिल्कुल भी ख्याल नहीं है.
सवालों के घेरे में प्रशासन
खेतान मार्केट और हथुआ मार्केट राजधानी पटना के पॉश इलाकों में से एक है. इस लिहाज से भी प्रशासन की मुस्तैदी होनी चाहिए थी. लेकिन इस बाजार की तस्वीरें चिंता बढ़ाने वाली है. लोगों के चेहरे पर कोरोना का डर नहीं है. ये अलग बात है कि ज्यादातर लोग मास्क लगाए हुए हैं. ऐसे में प्रशासन क्या कर रहा है, यह चिंता का विषय है.