बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Sahib Station पर हिमगिरि एक्सप्रेस से निकला धुंआ, मची अफरा-तफरी - पटना में ट्रेन में आग

पटना साहिब स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुंआ निकलने लगा. ट्रेन के चक्का से धुआं को देख यात्री घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. इस कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Patna Sahib Station
Patna Sahib Station

By

Published : Mar 31, 2021, 3:48 PM IST

पटना:पटनासाहिब स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मंच गई, जब हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुंआ निकलने लगा. ट्रेन के चक्का से धुआं को देख यात्री घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. इस कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि ट्रेन से धुंआ निकलने की खबर सुन पटना साहिब स्टेशन पर तैनात जीआरपी, आरपीएफ, समेत स्टेशन के सभी कर्मचारी और अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया.

काफी देर के बाद पता चला कि ट्रेन स्टार्ट के दौरान आगे-पीछे ब्रेक डाउन से चक्का से चिंगारी निकलने लगी थी. इसी दौरान धुंआ निकलते देख यात्रियों ने सोचा कि ट्रेन में आग लग गई.

ये भी पढ़ें:नितिन नवीन की मां की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ी बांकीपुर की जनता

रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे माइक के सहारे यात्रियों को बताया कि ट्रेन में आग नहीं लगी है, बल्कि ब्रेक डाउन के दौरान चिंगारी निकली है. तब जाकर यात्री शांत हुए. इसके बाद ट्रेन में हुए खराबी को ठीक कर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को दूसरे स्टेशन रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details