पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के मामले में हाल के दिनों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन, चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना से जुड़ी तमाम सावधानियां अभी भी बरतने की जरूरत है. बुधवार को प्रदेश में संक्रमण के 4,063 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें राजधानी पटना में ही 999 नए मामले सामने आए हैं. कई दिनों बाद राजधानी पटना में नए संक्रमण के मामलों की संख्या 1000 से कम है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,481 है.
ये भी पढ़ें-'UP चुनाव को लेकर JDU की BJP से बातचीत जारी', ललन बोले- अकेले रहे तो 51 सीटों पर लड़ेंगे
हाल के दिनों में प्रदेश में जिस प्रकार संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. चिकित्सकों का कहना है कि कह सकते हैं कि प्रदेश में संक्रमण का पीक आ गया है. पटना के आईजीआईएमएस के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर निखिल रंजन ने बताया कि संक्रमण के पीक के बारे में नहीं कहा जा सकता. हाल के दिनों में नए मामलों की संख्या में गिरावट आई है. ऐसा प्रतीत होता है कि संक्रमण का पीक आ चुका है. लेकिन, अभी भी कोरोना से जुड़ी तमाम सावधानियां गंभीरता पूर्वक बरतने की आवश्यकता है.
'अस्पताल में इस बार कोरोना मरीजों की भीड़ नहीं है और अस्पताल में जो 14 मरीज एडमिट हैं. वो कोमोरबिडिटी के कारण है. सिर्फ कोरोना की वजह से संक्रमित होकर एडमिट होने की आवश्यकता ना के बराबर मरीजों को पड़ी है.'- डॉक्टर निखिल रंजन, यूरोलॉजिस्ट, आईजीआईएमएस
सरकार द्वारा इस बार संक्रमण की तीसरी लहर में जहां संक्रमण के मामले मिल रहे हैं. वहां, कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जा रहे हैं. ऐसे में कई लोगों में संक्रमण फैलने को लेकर डर बन रहा है. इस पर डॉ निखिल रंजन ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में सरकार और चिकित्सा जगत संक्रमण के बारे में अधिक नहीं जानते थे. पहली और दूसरी लहर में बीमारी इंटरनेशनली आ रही थी.