पटना :कोरोना की तीसरी लहर में यह साफ हो चुका है कि वैक्सीन लेने वालों पर इसका प्रभाव कम पड़ा है. वैसे अगरबिहार की बात करें तो यहां 11 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. अभी भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 99 फीसदी 18 प्लस वाले लोगों को फर्स्ट डोज से वैक्सीनेट किया गया है. एक परसेंट बचे हुए वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. सरकार का दावा है कि जल्द ही शत-प्रतिशत पहले डोज का रिकॉर्ड पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डबल डोज वाले कोरोना मरीज जल्द हो रहे हैं ठीक, विशेषज्ञ बोले- वैक्सीनेशन के असर से संक्रमण नहीं हुआ गंभीर
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन की गति धीमी (Slow Corona Vaccine For Children In Bihar) है. 31 जनवरी तक जहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना था. 26 जनवरी तक यह आंकड़ा 50 प्रतिशत भी नहीं हो पाया है. ऐसे में बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए सरकार अब आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लेने जा रही है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए हैं. आदेश दिया गया है कि बुजुर्गों और 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए जिला पदाधिकारी अपने जिले में डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान चलाएं. .
ये भी पढ़ें- बिहार में अबतक 15 से 18 वर्ष के 41.77% बच्चों का हुआ टीकाकरण, जानिए किन कारणों से सुस्त पड़ी रफ्तार