पटना:शिक्षा विभाग( Bihar Education Department ) ने नए साल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी ( Holiday Table Released ) की है. अवकाश तालिका के मुताबिक, सभी प्रमुख जयंतियों के दिन स्कूल खुले रहेंगे जबकि ग्रीष्मावकाश 23 दिनों का होगा और इसके अलावा 65 दिनों का अवकाश सभी शिक्षकों को मिलेगा. हालांकि इसमें 5 दिन रविवार होने की वजह से 60 दिनों का ही अवकाश ( sixty holidays in new year 2022 ) शिक्षकों को मिल पाएगा.
एक जनवरी को नववर्ष के दिन सभी हाई स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी बसंत पंचमी, 16 फरवरी संत रविदास जयंती, 1 मार्च महाशिवरात्रि, 17 और 18 मार्च को होली, 19 मार्च को सब ए बारात, 22 मार्च को बिहार दिवस, 9 अप्रैल को सम्राट अशोक अष्टमी, 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती और 29 अप्रैल को रमजान के अंतिम जुम्मा की छुट्टी होगी.
ये भी पढ़ें- स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल से जोड़ने का प्रयास, बेस्ट ऐप पर दर्ज होगी पूरी जानकारी
पांच रविवार को छोड़कर 60 दिन अवकाश के घोषित हुए हैं उनमें 3 दिन निरीक्षण अवकाश के भी शामिल हैं. 17 और 18 मार्च को होली के अलावा, 23 मई से 14 जून तक समर वेकेशन, 1 से 6 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा, 24-25 अक्टूबर को दिवाली और 28 से 31 अक्टूबर तक छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. कैलेंडर के मुताबिक, 9वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 4 मार्च से होगी. वहीं स्कूलों में नए पाठ्यक्रम के आलोक में 9वीं कक्षा में नामांकन 30 जून 2022 तक होगा.