पटनाः बिहार के हाई स्कूलों और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमीबहुत जल्द दूर होगी. 32714 पदों के लिए छठे चरण का शिक्षक नियोजन 8 से 11 फरवरी (Sixth Phase Counseling For Post of Teachers in Bihar) तक होगा. काउंसलिंग में चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र 17 और 18 फरवरी को दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू होने के एक साल बाद भी नहीं हुआ तबादला, शिक्षक संघ ने बतायी खामियां
शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 8 फरवरी को नगर निगम, 9 फरवरी को नगर परिषद, 10 फरवरी को नगर पंचायत और 11 फरवरी को जिला परिषद के लिए नियोजन प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग का समय निर्धारित किया गया है.
बिहार के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं. इन्हें भरने के लिए छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी जो विभिन्न कारणों से संशोधित होती रही है. इस महीने में 17 और 18 फरवरी को शिक्षा विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है. संशोधित शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 17 और 18 फरवरी को दिया जाएगा.
पटना में नगर निगम क्षेत्र के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 8 फरवरी को काउंसलिंग स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगी. वहीं 9 फरवरी को नगर परिषद, 10 फरवरी को नगर पंचायत और 11 फरवरी को जिला परिषद के लिए नियोजन प्रक्रिया भी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में काउंसलिंग 8 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी.पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. जो अभ्यर्थी अपने सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे, उनका आवेदन रद्द हो जाएगा.
शिक्षा विभाग के अनुसार, बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 32714 पदों के लिए जबकि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के 90762 पदों के लिए नियोजन की प्रक्रिया आखिरी दौर में है. इसी महीने 17 और 18 फरवरी को माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. जबकि 25 फरवरी को प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा शिक्षा विभाग ने की है.
ये भी पढ़ें-Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल गए सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान, नाइट कर्फ्यू भी खत्म
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP