पटना:पटना से नई दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को दिल की बीमारी थी, जिसे इलाज के लिए एम्स ले जाया जा रहा था. घटना स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 8481 की है.
बच्ची के दिल में था छेद
पुलिस के मुताबिक, बच्ची रचिता कुमारी लॉजेनिटल हार्ट डिजीज से ग्रसित थी. उसके दिल में छोटा से छेद था, जिसका एम्स में इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को अस्पताल से जानकारी मिली थी, जिसमें बच्ची की मौत की बात कही गई थी.
इलाज के लिए जा रही थी दिल्ली
डीसीपी एयरपोर्ट संजय भाटिया ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने भी मौत के बाद कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस के मुताबिक दिल में छेद होने की वजह से उसे अक्सर दिल्ली आना पड़ता था. वह स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 8481 से दिल्ली आ रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. जब तक किसी को कुछ समझ आता, इससे पहले ही बच्ची ने रेस्पॉन्स देना बंद कर दिया.
बेगूसराय की रहने वाली थी बच्ची
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैडिंग के बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल से पुलिस को जानकारी भेजी गई. पुलिस के अनुसार बच्ची अपने परिवार के साथ बेगूसराय के एक गांव में रहती थी. पुलिस ने बच्ची के पिता राजेंद्र रंजन और मां डिंपल से बातचीत की, लेकिन उन्होंने मौत पर कोई आरोप नहीं लगाया.
अधिक प्रेशर के कारण हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बच्ची की बीमारी के बारे में फ्लाइट क्रू को कोई जानकारी नहीं थी. जीबी पंत के डॉक्टर मोहित ने बताया कि फ्लाइट के अंदर प्रेशर ज्यादा होता है, जिसके कारण 6 महीने की बच्ची के साथ ऐसा हो सकता है. बच्ची बीमार थी और संभव है कि वह प्रेशर न झेल पाई हो और उसकी तबीयत बिगड़ गई हो. फ्लाइट में बच्ची को उस तरह का इलाज नहीं मिल पाता, जिस तरह का बेहतर इलाज अस्पताल में उपलब्ध होता है.