बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना के आलमगंज थाना से 6 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ कई सामान बरामद

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) हैं. बढ़ते अपराध को देख पुलिस बदमाशों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी है. ताजा घटना में अपराध की योजना बनाते और टेंट हाउस में चोरी करते हथियार के साथ 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पटना के आलमगंज थाना से 6 अपराधी गिरफ्तार
पटना के आलमगंज थाना से 6 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2022, 7:30 PM IST

पटना (सिटी):राजधानी पटना मेंअपराध नियंत्रणको लेकर पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दिया है. आलमगंज थाना की पुलिस ने अलग- अलग इलाके से 6 अपराधियों को एक पिस्टल, दो कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार (Six Criminals Arrested in Patna) किया है. साथ ही एक बाइक को भी जप्त किया है. ये दोनों पेशेवर अपराधी है जो पूर्व में भी लूट मामले में जेल जा चुके है. वहीं, दूसरी घटना में टेंट का सामान चोरी करने वाले दो लोग और शराब पी कर हंगामा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने फायरिंग कर अकाउंटेंट से छीनी बाइक, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी पिस्टल

'गस्ती के दौरान बजरंगपुरी इलाके में बाइक सवार दो संदिग्ध को देखा गया. पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. दोनों भागने लगे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की तलाशी के दौरान एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस दोनों अपराधी की पहचान सादिकपुर निवासी अमन उर्फ एमटी और दूसरा प्रिंस के रूप में किया है.'- कृष्णा प्रसाद, सब इंस्पेक्टर, आलमगंज थाना

संब इंस्पेक्टर ने बताया कि ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं जो पूर्व में भी लूट मामले में जेल जा चुके हैं. वहीं, दूसरा टेंट का सामान चोरी करने वाले दो लोग और शराब पी कर हंगामा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुल 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: अपहरण मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दानापुर से फल व्यापारी को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details