पटना (सिटी):राजधानी पटना मेंअपराध नियंत्रणको लेकर पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दिया है. आलमगंज थाना की पुलिस ने अलग- अलग इलाके से 6 अपराधियों को एक पिस्टल, दो कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार (Six Criminals Arrested in Patna) किया है. साथ ही एक बाइक को भी जप्त किया है. ये दोनों पेशेवर अपराधी है जो पूर्व में भी लूट मामले में जेल जा चुके है. वहीं, दूसरी घटना में टेंट का सामान चोरी करने वाले दो लोग और शराब पी कर हंगामा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-अपराधियों ने फायरिंग कर अकाउंटेंट से छीनी बाइक, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी पिस्टल
'गस्ती के दौरान बजरंगपुरी इलाके में बाइक सवार दो संदिग्ध को देखा गया. पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. दोनों भागने लगे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की तलाशी के दौरान एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस दोनों अपराधी की पहचान सादिकपुर निवासी अमन उर्फ एमटी और दूसरा प्रिंस के रूप में किया है.'- कृष्णा प्रसाद, सब इंस्पेक्टर, आलमगंज थाना