पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) ही अभी हॉट टॉपिक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की शराबबंदी की समीक्षा के बाद पुलिस-प्रशासन की गतिविधियों में काफी तेजीआयी है. लगातार छापेमारी हो रही है. शराब बरामदगी के साथ ही गिरफ्तारी भी हो रही है. इसके बावजूद इसके अवैध कारोबार में कमी नहीं दिख रही. हर जिले से भारी पैमाने पर शराब की जब्ती हो रही है. शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की समीक्षा के बाद कठोर संदेश दिया था. शराब बेचने वालों और पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत बिहार में परिवहन विभाग द्वारा 26 नवंबर से बसों पर शराब नहीं पीने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. बसों में मनोरंजन सामग्री के साथ-साथ शराबबंदी से संबंधित लघु फिल्म दिखाने की तैयारी की जा रही है.
ऊर्जा विभाग ने भी निर्णय लिया है कि बिहार के सभी बिजली के खंभों पर शराबबंदी को लेकर टोल फ्री नंबर लिखा जाएगा ताकि कोई व्यक्ति किसी भी शराब तस्कर या पीने वाली की सूचना आराम से दे सकें. उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा. वहीं, पुलिस विभाग को हर स्तर से शराब तस्करों और माफिया को पकड़ने और शराबबंदी कानून को सफल बनाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस कड़ाई के बावजूद मामलों में कहीं भी कमी नहीं दिख रही है.