पटना: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मुलाकात की (Sitaram Yechury meets Lalu Prasad). मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि लालू यादव से शिष्टाचार मुलाकात हुई है. करीब छह साल बाद लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात हुई है.
इसे भी पढ़ेंः 'पहले स्वास्थ्य की चिंता कीजिए, देश की चिंता बाद में कीजिएगा'- लालू यादव को सुशील मोदी का करारा जवाब
येचुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हमारे दफ्तर आए थे. उनसे मुलाकात हुई थी. विपक्ष एकजुट हो इस पर चर्चा हुई थी (Sitaram Yechury has united opposition). इसको लेकर लालू यादव से भी आज हमने मुलाकात की है. बहुत सारी बातें हुई हैं, जिसमें देश को बचाना है और संविधान को बचाना प्रमुख है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष गणराज्य को बनाये रखना है. इसके लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखना है.