बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गायघाट शेल्टर होम मामला: ASP काम्या मिश्रा के नेतृत्व में SIT ने शुरू की जांच, लिया पीड़िता का बयान

पटना के चर्चित गायघाट शेल्टर होम मामले (Gaighat shelter home case in patna) में गठित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एएसपी काम्या मिश्रा इस एसआईटी का नेतृत्व कर रही है. इस टीम ने हाईकोर्ट के बार काउंसिल के एक चेंबर में पीड़िता का बयान दर्ज किया. इसके साथ ही जांच टीम रिमांड हो भी पहुंची थी. पढ़ें पूरी खबर.

Gaighat shelter home
Gaighat shelter home

By

Published : Feb 19, 2022, 7:23 AM IST

पटना:पटना के गायघाट शेल्टर होम मामले की जांच (investigation in Gaighat shelter home case) एसआईटी ने शुरू कर दी है. इसका जांच दल का नेतृत्व महिला आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा (IPS Kamya Mishra) कर रही हैं. पहले दिन आईपीएस काम्या मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम ने सारे तथ्यों को खंगालना शुरू कर दिया है. बहुत जल्द इस सारे मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा. काम्या मिश्रा अपनी टीम के साथ हाईकोर्ट स्थित बिहार बार काउंसिल पहुंचीं. चेंबर नंबर 36 में बैठ कर कैमरे के सामने उन्होंने खुद पीड़िता नंबर 1 का बयान दर्ज किया. करीब साढ़े 3 घंटे तक टीम वहां रही. इस दौरान बयान लेने के साथ ही कुछ सवाल भी उन्होंने पूछे.

ये भी पढ़ें: पटना गायघाट शेल्टर होम केस की जांच के लिए SIT का गठन, ASP काम्या मिश्रा करेंगी नेतृत्व

पीड़िता का बयान लेने से पहले जांच टीम गायघाट स्थित महिला रिमांड होम गई थी. टीम काफी देर तक वहां रही. इस टीम ने कई सारी की पड़ताल की. कई लड़कियों से कुछ सवाल भी पूछे गयेय. वहां रह रही लड़कियों से उन आरोपों के बारे में पूछा गया जो दोनों पीड़िताओं ने वहां की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता (Gaighat Shelter Home superintendent bandana gupta) और उनका साथ देने वालों पर लगाए हैं. बता दें कि पहली बार यह मामला महिला विकास मंच के जरिए 29 जनवरी को गांधी मैदान थाने पहुंचा था. पीड़िताओं की वकील मीनू कुमारी की आपत्ति के बाद पटना के एसएसपी ने महिला रिमांड होम से जुड़े दोनों मामलों की जांच अधिकारी काम्या मिश्रा को बना दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Gaighat Shelter Home Case: पीड़िता नंबर 1 के बयान पर महिला थाने में केस दर्ज, वंदना गुप्ता के खिलाफ FIR

जब दोनों केस दर्ज हुए थे, उस समय जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर लूसी कुमारी को सौंपा गया था जबकि हाईकोर्ट ने साफ तौर पर महिला डीएसपी या उससे ऊपर की अधिकारी को केस का आईओ बनाने को कहा था. एसआईटी का गठन होते ही उसमें आईओ नहीं के बदले जाने पर वकील मीनू कुमारी ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद गुरुवार को एसएसपी ने काम्या मिश्रा को ही दोनों मामलों का आईओ बना दिया. वकील मीनू कुमारी का कहना है कि रिमांड होम से ही जुड़े दो मामले, जिसमें रोहतास की संजिदा खातून और पटना सिटी के सुल्तानगंज की सबा परवीन के पति का बयान भी एसआईटी के सामने दर्ज करवाएंगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details