पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीट तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में पर उपचुनाव (By Election) को लेकर मतदाता सुबह से मतदान कर रहे हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और मतदान भी कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना के राजद, जदयू और बीजेपी कार्यालय के दफ्तर पर ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल किया तो वहां सुबह 10 बजे तक कार्यकर्ता दिखाई ही नहीं दिए.
ये भी पढ़ें-Live Update: कुशेश्वरस्थान-तारापुर में वोटिंग जारी, 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान
राजद और जदयू कार्यालय में 10 बजे तक कर्मचारियों के अलावा एक भी कार्यकर्ता नहीं दिखा. ईटीवी भारत की टीम ने राजद और जदयू पार्टी कार्यालय का जायजा लिया तो सुबह 10 बजे तक पार्टी कार्यालय में सन्नाटा ही पसरा रहा है. मजे की बात तो यह रही कि पार्टी कार्यालय के गेट पर एक गार्ड ताला लगाकर खड़ा रहा.
जदयू कार्यालय का दफ्तर खुला तो रहा लेकिन कार्यालय में दो से तीन लोग कुर्सी पर बैठे नजर आए और गार्ड घूमते नजर आए. परिसर में एक गाड़ी भी लगी हुई थी, लेकिन प्रवक्ता तक नजर नहीं आए. बीजेपी कार्यालय में एक प्रवक्ता अपने ऑफिस में बैठे जरूर नजर आए, लेकिन पार्टी कार्यालय में किसी प्रकार की कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है.