बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सिक्किम सरकार ने बिहार के नुरुल होदा के शव को परिजनों को सौंपा, CM नीतीश ने लिखी थी चिट्ठी - सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग

सिक्किम में बिहार के किशनगंज के युवक की कोरोना से मृत्यु होने के बाद सीएम नीतीश कुमार के दखल के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

cm nitish kumar
cm nitish kumar

By

Published : May 28, 2021, 11:17 AM IST

Updated : May 28, 2021, 11:43 AM IST

पटना/किशनगंजःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश (Bihar Cm Nitish Kumar) कुमार की पहल के बाद सिक्किम सरकार (Sikkim government) ने बिहार के किशनगंज के मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

पोठिया प्रखंड के डुबानोची पंचायत के आमबाड़ी गांव निवासी नुरुल होदा (45) की मौत सिक्किम में कोरोना से हो गयी थी. होदा के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ेंःसिक्किम के मुख्यमंत्री को सीएम नीतीश ने लिखा पत्र, कहा - मृतक की बाॅडी को बिहार भेजा जाए

कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार
नूरुल होदा के शव को गुरुवार को उनके पैतृक गांव आमबाड़ी में कोरोना प्रोटोकाल के तहत रीति रिवाज से दफनाया गया. बताया जाता है कि आमबाड़ी निवासी नुरूल होदा गेचिंग शहर में पिछले कई वर्षों से चालक का काम करते थे. जहां कोरोना से उसकी मौत हो गई थी.

पहले सिक्किम सरकार ने शव देने से किया था इंकार
नूरुल होदा का इलाज गंगटोक के सुकेतांग एसटीएनएम अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत बीते 24 मई को हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने जब सरकार से शव की मांग की तो प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इंकार कर दिया था. इसके बाद किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आजाद और किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन की पहल और सीएम नीतीश की अगुवाई के बाद सिक्किम सरकार ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंःग्राउंड रिपोर्टः पटना में मिल रहा है 'अर्थी पैकेज', एक साथ अंतिम यात्रा का सामान लेने पर मिलता है ऑफर

सीएम नीतीश ने लिखा था पत्र
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने सिक्किमके मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने किशनगंज के रहने वाले नूरुल हुडा का जिक्र करते हुए सिक्किम के सीएम से उनकी डेड बाॅडी को बिहार भेजने का आग्रह किया था. बता दे कि किशनगंजके रहने वाले नूरुल हुडा की बीते दिनों सिक्किम के गंगटोक में मौत हो गई थी.

Last Updated : May 28, 2021, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details