पटना: इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में पक्षियों की चहचहाहट बढ़ गई है. सचिवालय परिसर के राजधानी जलाशय में विदेशी मेहमानों अच्छा-खासा जमावड़ा (Siberian birds in rajdhani jalashay) हो गया है. प्रवासी परिंदों की चहचहाहट लोगों को सुखद अहसास दे रही है. भारी संख्या में इधर-उधर उड़ते पंख फड़फड़ाते इन विदेशी पक्षियों को देख कर शांति महसूस होती है. हर साल ठंड के मौसम में यह पक्षी विभिन्न देशों सेराजधानी जलाशय में पहुंचे हैं. राजधानी जलाशय (rajdhani jalashay Patna) के चारों तरफ रंग-बिरंगी साइबेरियन पक्षियों को देखा जा रहा है. पक्षियों की चहचहाहट से मन विभोर हो जाता है. हर साल लगभग 10 से 15 देशों से पक्षी सात समंदर पार कर पटना के राजधानी जलाशय पहुंचते हैं.
सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय में हर साल ठंड के मौसम में हजारों की संख्या में विदेशी पक्षियों का आगमन होता है. यह राजधानी जलाशय पटना के बीचों-बीच पुराने सचिवालय में स्थित है. यहां का नजारा देखते ही बनता है. इन पक्षियों का एक साथ उड़ना और उस समय तो मानो मन शांत हो जाता है, जब विदेशी पक्षियों की चहचहाहट कानों में गूंजती है. बता दें कि पिछले 3 वर्षों से यहां पक्षियों का लगातार आना शुरू हुआ है. बिहार सरकार द्वारा यहां काफी कुछ व्यवस्थाएं भी की गई हैं जिसमें पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाती है. बिहार के विभिन्न हिस्सों से आये बच्चे यहां इस विदेशी पक्षी को देखते हैं तथा बहुत कुछ सीख कर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:विदेशी पक्षियों की कलरव स्थली बना भागलपुर का जगतपुर झील, 250 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का जमावड़ा