बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Death Toll: श्याम रजक ने CM पर साधा निशाना, बोले - 'चमचों से घिरे हैं नीतीश' - बिहार में कोरोना के मामले

बिहार में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर राजनीति जोरों पर है. इसी मामले पर राजद के प्रधान महासचिव श्याम रजक ने नीतीश को सलाह देते हुए कहा है कि वे चमचों के चक्कर में अपनी संवेदना न खोएं..

patna
श्याम रजक

By

Published : Jun 10, 2021, 8:06 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोनासे होने वाली मौत के आंकड़ों में 3 हजार से ज्यादा नए मामले जुड़ने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार पर कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों के छुपाने का आरोप लगा रहा है. राजद के प्रधान महासचिव श्याम रजकने भी सरकार को इस मामले पर घेरा है. उन्होंने इस मामले में बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए उन्हें आंकड़ों के बाजीगर बता दिया है.

इसे भी पढ़ेंःBihar Corona Death Toll: सुनील पिंटू ने बताया क्यों बढ़े आंकड़ें, कहा - घड़ियाली आंसू बहा रहा विपक्ष

'नीतीश कुमार शुरू से आंकड़ों के बाजीगर'
राजद के प्रधान महासचिव श्याम रजक ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर कहा कि कोरोना से राज्य में हुई मौत के आंकड़ों में जिस तरह का घालमेल दिखाया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से आंकड़ों की बाजीगरी करते रहे हैं. इसबार जिस तरह कोरोना से हुई मौत को महज पूरे बिहार में 9 हजार बताया गया है वो हास्यास्पद है.

देखें वीडियो

रजक ने कहा कि इस बार जिस तरह लोगों की मौत हुई उसे हमने और आपने देखा है. दो-दो दिनों तक लोगों को शमसान घाट पर लाइन लगानी पड़ती थी. कब्रिस्तानों में तो लोगों को दफनाने के लिए जगहें तक नहीं बची थी.

नीतीश कुमार चमचों से घिरे हैं
एक प्रचलित कहानी 'राजा तो नंगा हैं' का किस्सा सुनाते हुए श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार चमचों से घिरे हुए है. उन्हें अधिकारी असलियत नहीं बताते हैं. निश्चित तौर पर नीतिश कुमार ऐसे मामले पर संवेदन शील नहीं हैं. उन्हें ऐसे मामलों पर संवेदना दिखानी चाहिए और अपने चमचों की बात नहीं बल्कि सच्चाई जानकर मौत के आंकड़े को पेश करना चाहिए.

'एक पुराने काल की कहानी है. राजा नए-नए वस्त्र का आदी था, दर्जी परेशान हो गया. एक दिन नाप लिया गया तो, कहा गया कि वाह क्या कपड़ा है, राजा को चमचागिरी पसंद थी तो दरबारी भी बोले कि वाह-वाह..जनता में उसका भय था तो वो भी बोले वाह-वाह, लेकिन एक बच्चा बोला कि राजवा तो नंगे है... तब राजा को एहसास हुआ... तो हम नीतीश जी को कहना चाहेंगे कि चमचों के चक्कर में अपनी संवेदना को मत खोइए..'श्याम रजक, प्रधान महासचिव राजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details