पटनाः पुराने कांग्रेसी रह चुके सदानन्द सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश जदयू का दामन थामेंगे (Shubhanand Mukesh will Join JDU). रविवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन में वे जदयू से जुड़ेंगे. शुभानंद मुकेश अपने समर्थकों के साथ पटना पहुंच गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य को देखकर हमने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- कन्हैया का कंगना पर हमला, कहा- 'भीख से पुरस्कार मिल सकता है, आजादी नहीं'
जब शुभानंद मुकेश से पूछा गया कि कांग्रेस से क्या नाराजगी रही है तो उन्होंने कहा कि, 'कोई निगेटिव बात हम नहीं करेंगे. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने जो बिहार को सजाया है, संवारा है, उससे प्रेरित होकर हमने उनकी पार्टी का दामन थामने का फैसला किया है. आज महिलाओं के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए, गरीबों के लिए सरकार जो काम कर रही है, उससे समाज के अंतिम पंक्ति को काफी फायदा हुआ है. आज सभी लोग ये कहते हैं कि विकास का काम हुआ है.'